Sunday , November 24 2024

आज से भारत संभालेगा सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष की कमान, पीएम मोदी करेंगे मीटिंग की अध्यक्षता

भारत ने रविवार से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाल ली है. अगस्त 2021 में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भारत के पास रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UNSC के एक मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिध सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, “75 साल में पहली बार है, जब हमारे राजनीतिक नेतृत्व ने UNSC के किसी कार्यक्रम की अध्यक्षता करने में दिलचस्पी दिखाई है. ये दिखाता है कि लीडरशिप अब फ्रंट से लीड करना चाहती है.”

संयुक्त राष्ट्र  में भारत के प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने बताया कि इस दौरान भारत तीन हाई लेवल मीटिंग करने जा रहा है, जिसमें समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद का मुकाबला जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा परिषद में भारत का ये 8वां कार्यकाल है. उन्होंने बताया, “नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे, जो सुरक्षा परिषद की किसी मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे.

1 अगस्त से भारत ने सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष की कमान संभाल ली है, जो एक महीने तक रहेगी. हर महीने अंग्रेजी के लैटर के आधार पर अध्यक्षता बदलती रहती है. अब भारत को दिसंबर 2022 में फिर से अध्यक्षता करने का मौका मिलेगा. इससे पहले जून में इसकी अध्यक्षता फ्रांस के पास थी.