अरुण तिवारी बकेवर इटावा।
कृषि विभागद्वारा चरण बद्ध तरीके से ग्रामो में चलाये जा रहे “द मिलियन फार्मर्स स्कूल “(किसान पाठशाला )के क्रम में ब्लॉक क्षेत्र महेवा की ग्राम पंचायत बम्होरा -हुमायूंपुर व ददोरा में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में तथा कृषि विभाग के अधिकारियों की मोजूदगीं में आयोजन हुआ जिसमें किसानो को हित कारी चीजों के बारे में बताया गया ।
ग्राम बम्होरा में आयोजित किसान पाठशाला में बी टी एम सत्यपाल सिंह ने मौजूद कृषकों को खरीफ फसलों में उर्वरक प्रबंधन ,जल प्रबंधन ,पोस्ट हार्वेष्ट प्रबंधन ,धान फसल पराली प्रबंधन आदि के बारे में विस्तार से बताया ,उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन के लिए मलचर ,रोडावेटर ,हेवीसीडर आदि का प्रयोग करना चाहिए ।इस अवसर पर प्रधान हरगोविन्द पाल सहित किसान मनोज सिंह ,कुंवर सिंह ,मानसिंह ,संतोष सिंह ,हरनाम ,गिरिन्द आदि मौजूद रहे वहीँ ग्राम ददोरा में ग्राम प्रधान मीना देवी की अध्यक्षता में तकनीकी सहायक रघुपाल सिंह ने किसानों को बताया।फोटो