Thursday , October 31 2024

PBKS vs RR: पिछले मैच में लगे थे 24 छक्के, क्या इस बार बड़े बदलाव के साथ उतरेंगी दोनों टीमें

आईपीएल 2021 के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) से होगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे टॉस होगा और 7:30 बजे से मैच शुरू हो जाएगा। दोनों ही टीमें आईपीएल के इस सीजन में जूझती नजर आई हैं।

दोनों टीमें यूएई में तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से पंजाब ने एक और राजस्थान ने दो मुकाबले जीते हैं। यूएई में हुए आईपीएल 2020 के दोनों मुकाबले राजस्थान ने ही जीते थे। दोनों के बीच हुए पिछले पांच मैच में राजस्थान ने दो और पंजाब ने तीन मैच जीते हैं।

राजस्थान टीम की बात करें तो कुमार संगाकारा के कोच बनने के बाद भी टीम को कई खास बदलाव नहीं दिखा है। वहीं, पहले फेज की अपेक्षा इस फेज में टीम के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे। इनमें जोस बटलर और बेन स्टोक्स शामिल हैं।

पंजाब को कम से कम पांच मैच जीतने होंगे वहीं, पंजाब टीम ने सीजन की शुरुआत जीत से की थी। इसके बाद वे लगातार तीन मैच हारे। इन तीनों मैचों में उन्होंने पहले बल्लेबाजी की थी। पहले फेज में कप्तान राहुल पेट पथरी की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे।