Friday , October 18 2024

मैनपुरी कुसमरा स्कूल में छात्रों की कोरोनाकाल की फीस को लेकर अभिभावक व स्कूल कमेटी आमने-सामने

नवीन पांडे

कुसमरा। नगर की रामलीला मैदान के निकट चल रहे न्यू लाइफ पब्लिक स्कूल में छात्रों की कोरोनाकाल की फीस को लेकर अभिभावक व स्कूल कमेटी आमने-सामन आ गयी। स्कूल प्रधानाचार्य पर छात्रों की फीस को लेकर स्कूल से बाहर निकालने का आरोप लगाया गया है।
मंगलवार को न्यू लाइफ पब्लिक स्कूल में शिक्षा हेतु छात्र गये हुए थे। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रधानाचार्य अमित कुमार ने छात्रों की फीस जमा ना होने के कारण उन्हें स्कूल परिसर से बाहर निकाल दिया। छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य से बात की लेकिन उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया। गुस्साए अभिभावक चौकी पर पहुंचे और स्कूल द्वारा अबैध फीस बसूली की लिखित शिकायत की और कहा कि वह छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने देंगे। चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने स्कूल प्रधानाचार्य अमित कुमार को बुलाकर घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। प्रधानाचार्य अमित कुमार का कहना है कि छात्रों को स्कूल परिसर से बाहर नहीं निकाला गया। कोरोना काल में बंद रहे स्कूलों की मासिक फीस में प्रबंध कमेटी द्वारा 50% छूट दी जा रही है अगर किसी अभिभावक के पास छूट को लेकर सरकार द्वारा कोई निर्देश का कॉपी उपलब्ध कराता है तो प्रबंध कमेटी को अवगत कराया जायेगा। छात्रों से एक मुश्त फीस नहीं ली जा रही है अधिकांश अभिभावक किश्तों में फीस जमा कर रहे हैं।