हरदोई-थाना कासिमपुर/ब्लाक बेहंदर तहसील संडीला जिला हरदोई मे एक नया मामला सामने आया है !जिसमें कलौली निवासी असगर अली पुत्र युसूफ अली ने पत्रकारों को बताया कि उनकी पुत्री को रविवार को उनके ससुरालियों ने मार डाला पीड़ित पिता ने बताया कि लड़की के ससुराल से कोई सूचना नहीं दी गई ! पड़ोसियों ने फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी! मौके पर पहुंचे पिता असगर अली ने अपनी मृत बेटी को पाया उन्होंने शिकायत लिखाने के लिए जब थाना कासिमपुर संपर्क किया तब उन्होंने कहा कि बिना पोस्टमार्टम के रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाएगी इससे यह साबित होता है कि कासिमपुर थाना पुलिस टीम दोषियों को बचाने में लगी है! मृत महिला के भाई ने बताया कि जिस दिन उसकी बहन की हत्या हुई है उसी दिन बहन की ननंद ने फोन से धमकी दी कि अपनी बहन को ले जाओ नहीं तो टुकड़े-टुकड़े कर देंगे और जो होगा वह सब निपट लेंगे उसी रात को ही हत्या कर दी जाती है और पुलिस टीम दोषियों को बचाने में लगी है!