विकास खंड पुरवा के ग्राम त्रिपुरार पुर निवासी संजय त्रिपाठी के पुत्र उत्तम 12 वर्ष की मृत्यु के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा की मेडिकल टीम डॉ रजनीश यादव, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ दीपक वर्मा, व पैरामेडिकल टीम के द्वारा जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि उत्तम को उल्टी की शिकायत के साथ 19 सितंबर 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाया गया। इसके पूर्व गांव में ही ड्रा दीपक द्वारा बच्चे का उपचार किया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा से मरीज को उच्च स्तर पर उपचार हेतु रेफर किया गया परंतु परिवार वाले घर वापस लेकर चले गए। घर वालों ने बताया कि उसे झटके आने लगे। जिस समय झटके आ रहे थे घर वालों ने बच्चे को पानी पिला दिया, जिससे उसके फेफड़े में पानी चला गया और बच्चा बेहोश हो गया। उसे गंभीर हालत में लखनऊ ले जाते समय रास्ते में बच्चे की मृत्यु हो गई। घर वालों ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व चंदी गड़ी नहर के पास साइकिल से गिर गया था और बच्चे को उल्टी की शिकायत हो रही थी।
विकासखंड सफीपुर के गमूबाग निवासी कालीचरण पाल पुत्र भवानी सिंह उम्र 70 वर्ष को दिनांक 19 सितंबर 2021 को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया ।उपचार के दौरान मरीज की मृत्यु हो गई। जांच में पाया गया कि मरीज गंभीर स्वांस का रोगी थे,जिसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बुखार से मृत्यु नहीं हुई।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता