Tuesday , September 17 2024

CM चरणजीत सिंह चन्नी के निजी जेट खरीदने पर गर्म हुई पंजाब की सियासत, विपक्षी दल ने कहा ये…

पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के मंगलवार को चार लोगों को नई दिल्ली लाने के लिए 16 सीटर निजी जेट किराए पर लेने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी दल तो इस मुद्दे पर निशाना साध ही रहे हैं.

निजी जेट में यात्रा करने वालों में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और नवजोत सिद्धू के एक रिश्तेदार शामिल थे.

कैप्टन अमरिंदर ने एक ट्वीट में कहा, “वाह क्या गरीबों की सरकार है! चार लोगों को ले जाने के लिए एक 16 सीटर लियरजेट, जबकि पांच सीटों वाला आधिकारिक हेलिकॉप्टर उपलब्ध था. यह तब है जब पंजाब वित्तीय संकट से जूझ रहा है.”

अकाली दल के उपाध्यक्ष डॉ. दलजीत चीमा ने कहा, “वे यह कहते हैं कि हम आम आदमी के साथ खड़े हैं, कांग्रेस नेता चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए सिर्फ 250 किमी की यात्रा के लिए निजी जेट लेते हैं. क्या कारों के लिए कोई सामान्य उड़ानें नहीं हैं जिनका उपयोग किया जा सकता है?”