Tuesday , September 17 2024

मानसून में रखें Oxidized Jewelry का खास खयाल, फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

पिछले कुछ समय में ऑक्सिडाइज्ड जूलरी (Oxidized Jewelry) का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. इन जूलरी को आप किसी भी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं. ये आपको गर्लिश लुक देने के साथ -साथ स्टाइल स्टेटमेंट को भी बढ़ता है.

ऑक्सिडाइज्ड जूलरी दिखने में ट्रेंडी लगती हैं और आपको विंटेज लुक देती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑक्सीडाइज्ड जूलरी को बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है. नहीं तो ये आसानी से काले पड़ जाते हैं. हालांकि ऑक्सिडाइज्ड जूलरी में हल्का कालापन होता है.

सस्ती ऑक्सिडाइडज्ड जूलरी का वजन ज्यादा होता है. वहीं अगर आप इसे किसी अच्छी दुकान से खरीदेंगे तो ये दिखने में हैवी लगती है लेकिन इनका वजन हल्का होता है.

ऑक्सिडाइडज्ड जूलरी खरीदते समय ब्रांड का ध्यान रखें. हालांकि अगर आप ऑनलाइन कोई जूलरी खरीद रहे हैं तो प्रोडक्ट्स के रिव्यू के बारे में अच्छे से पढ़ लें. इसके अलावा प्रोडक्ट खरीदते समय अन्य वेबसाइट भी चेक कर लें ताकि आप अपने बजट के हिसाब से सही प्रोडक्ट चुनें.