Tuesday , September 17 2024

इटावा शिवपाल सिंह यादव के स्थान पर उनके बेटे आदित्य अंकुर यादव के जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बनने की संभावना

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के स्थान पर उनके बेटे आदित्य अंकुर यादव के जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बनने की संभावन बढ़ गई हैं। इटावा जिला सहकारी बैंक की प्रबंध समिति के चुनाव में आदित्य यादव के निर्विरोध  डायरेक्टर बनने के बाद इस बात की चर्चा आम हो गई है। सिर्फ यही नहीं शिवपाल सिंह ने अपनी बेटी डा. अनुभा यादव को भी इटावा जिला सहकारी बैंक में डायरेक्टर के पद पर निर्वाचित करवाया है।

1988 से इटावा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के पद पर काबिज शिवपाल सिंह यादव अब नए नियम के तहत बोर्ड से बाहर हो गए हैं, इसलिए नए बोर्ड का गठन किया गया है । नए बोर्ड का चुनाव 27 और 28 सितंबर को इटावा जिला सहाकरी बैंक परिसर में ही होगा। इटावा-औरैया की सहकारिता पर प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का कब्जा अभी बरकरार है । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण डीसीबी (जिला सहकारी बैंक) की प्रबंध समिति के चुनाव में संचालक के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान मिला । दोनों जिलों से 14 संचालक चुने गये है। डीसीबी मुख्यालय भवन पर सिटी मजिस्ट्रेट उमेश कुमार मिश्र ने चुनाव अधिकारी के रूप में प्रसपा अध्यक्ष श्री यादव केे बेटे पीसीएफ चेयरमैन आदित्य अंकुर यादव ने इटावा क्षेत्र से अपना नामांकन किया है।