Friday , September 20 2024

बारिश में जमीन से बाहर निकले 100 से अधिक सांप…शहर में कर रहे थे प्रवेश

आगरा: वाइल्ड लाइफ एसओएस ने बारिश के मौसम में जमीन में बिल बनाकर रहने वाले 100 से अधिक सरीसृप (रेप्टाइल) बचाए हैं। आगरा जिले और मंडल में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बिलों में पानी भरने से इनमें रहने वाले सांप व ऐसे ही अन्य जीवों को शहरी क्षेत्र में आना पड़ा।

वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम की सक्रियता के चलते आगरा और फिरोजाबाद से पिछले दिनों करीब 100 सरीसृप प्रजाति के जीवों को न केवल सुरक्षित बचाया गया। बल्कि इनको वापस प्राकृतिक रहवास में छोड़ा गया। वाइल्डलाइफ एसओएस के सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि ‘भारी बारिश ने लोगों और वन्यजीवों दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर दी है, ऐसे में उनकी टीम इन विस्थापित सरीसृपों के सुरक्षित बचाव और पुनर्वास को सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे काम कर रही है।

यह महत्वपूर्ण है कि वह इन प्राणियों का नुकसान रोकने और अपने समुदायों के भीतर सुरक्षा बनाए रखने के लिए तत्काल सहायता प्रदान करें।