Sunday , September 22 2024

अब जम्मू मेल बाल-बाल बची, निकल गया था शॉकर का नट-बोल्ट, मरम्मत कर किया रवाना

कानपुर: कानपुर में रविवार सुबह प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर सिलेंडर रखकर ट्रेन को पलटने की साजिश की गई है। इस घटना की पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ के द्वारा जांच चल ही रही थी कि इस बीच दिल्ली-हावड़ा रूट पर जम्मू मेल दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची है।

जानकारी के अनुसार, जम्मू मेल कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। इस बीच प्रेमपुर स्टेशन के पास ही अचानक एक बोगी के पहिए में लगे शॉकर का नट-बोल्ट खुल गया। हालांकि, ट्रैक की निगरानी कर रहे प्वाइंट मैन की नजर पड़ गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

प्वॉइंट मैन के द्वारा तुरंत ही अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे रेलवे के इंजीनियर ने जांच की। इसके बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ और लगभग आधे घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान वंदे भारत समेत कई ट्रेनों को रोका गया।