Friday , January 10 2025

इटावा जसवंतनगर धरबार गांव के एक घर से नगदी समेत सोने चांदी के आभूषण चोरी

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। धरबार गांव के एक घर से 15 हजार रूपए की नगदी समेत सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गए
बेबी पत्नी फतेह सिंह ने बताया कि उसके पति अपनी रिश्तेदारी में गए हुए थे वह घर में अकेली रात को सो रही थी तभी बक्से में रखे 15 हजार रुपए व सोने चांदी के आभूषण और आवश्यक कागजात चोरी हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।