ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया
कंचौसी।औरैया
ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान ने कंचौसी गांव ग्राम पंचायत में गुरुवार को पिछले दिनों हुई बारिश में गिरे मकानों के सर्वे किया।सर्वे के दौरान पंचायत अधिकारी ने पीड़ितों को सर्वे के बाद आर्थिक सहायता व पात्रो को आवास दिलवाये जाने का भरोसा दिलवाया।ग्राम पंचायत अधिकारी सुधीर कुमार व ग्राम प्रधान कंचौसी गांव प्रमोद चौबे प्रतिनिधि भूरे चौबे ने कंचौसी गांव के मजरा मोहनपुर ,सहायपुर ,बिहारीपुर आदि गांवों में बारिश में गिरे मकानों का सर्वे किया।