ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया
*औरैया।* ब्रम्हलीन पूज्यनीय पिताजी रूपराम पोरवाल एवं माता सरोजनी देवी एवं प्रिय पुत्र गोपाल की याद में मंगलवार को रात्रि में श्री गोपाल सेवा संस्थान एवं राजेश्वरम परिवार के तत्वावधान में गोपाल वाटिका में बुधवार की शाम ब्रम्हलीन परम पूज्य स्वामी राजेश्वरा नंद सरस्वती के परम शिष्य भगवताचार्य अंकुश जी महाराज द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। भजन संध्या कार्यक्रम में ब्रह्मलीन राजेश्वरानंद के जीवन पर प्रकाश डाला गया, और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। अंकुश जी महाराज ने राजेश्वरानंद जी का जीवन परिचय बताया।
भजन संध्या का शुभारंभ राज्यमंत्री केके राज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कार्यक्रम में कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत, आयोजक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रमन पोरवाल, डॉ० राम कुमारी गुप्ता, गिरजेश अवस्थी, राकेश बरसैइया, ज्ञान सक्सेना, सपा नेता जितेंद्र दोहरे, अमित यादव डॉक्टर ओम वीर यादव, गौरव सिंह, मधुर पोरवाल, भीमसेन सक्सेना, डॉ० एसएस राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम, देव मुनि पोरवाल, गौरव पोरवाल, ममता पोरवाल, मधुर पोरवाल, कार्यक्रम संयोजक विजय गहोई, राजू बरसैइया, राम सजीवन गहोई, निर्मल होम्योपैथिक डॉक्टर ओमवीर यादव, बटुक महाराज , मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता, संवेदना ग्रुप के संस्थापक सक्षम सेगर, संजीव गुप्ता पप्पू,अनुपम पोरवाल, शैलेंद्र अवस्थी, विपिन मित्तल, सहित कई भक्तिगण मौजूद रहे।