पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- पैसे कमाने की हवस लोगों में इतनी बढ चुकी है कि वह अब जायज और नाजायज तो देखता ही नहीं है वल्कि मासूम कन्याओं के जीवन को बरबाद करने से भी वहीं चूक रहा है। थाना पुलिस को एक ऐसे ही गैंग का पर्दाफास करने का मौका मिला है। उक्त प्रकरण के प्रकाश में आते ही कस्बे के गणमान्यों ने प्रभारी निरीक्षक को बधाई देकर उनके काम की सराहना की है।
बुधवार को कस्बा कुसमरा मुहल्ला कटरा निवासी सुन्नी बेगम पत्नी जहीर खां ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी 12 वर्षीय नातिन सोनम उर्फ छोटी उनके पास छह वर्षों से रह रही है। सोनम उनकी चूडी की दुकान में हाथ बंटाती है। आरोप था कि बुधवार की शाम वह दबाई लेकर आराम करने चली गई। एक घंटे बाद जब वह दुकान पर आई तो पास पडोस के लोगों ने बताया कि सोनम किसी महिला के साथ बस में बैठ कर किशनी की ओर चली गई है। तहरीर मिलते ही पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मुखबिरों का जाल फैला दिया और मात्र बारह घंटों के अन्दर ही दो अपहरणकर्ताओं को दबोच कर मासूम को सकुशल बचा लिया। पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन में दो टीमों का गठन किया। दोनों टीमों ने पुलिसिया तरीके से मात्र बारह घंटों में क्षेत्र के गांव खिदरपुर से मीना पत्नी संतोष कमल के घर से अपहृता बच्ची को वरामद कर लिया। बच्ची का अपहरण करने बाली अभियुक्त अंशुल उर्फ अभिषेक उर्फ कोमल पुत्र सुखराम निवासी कस्बा व थाना कल्याणपुर, कानपुर नगर को भी हिरासत में लेलिया। मीना तथा अंशुल से पूछताछ के बाद पुलिस भी सन्न रह गई। दरअसल कई नाम रखकर अपराध करने बाला अंशुल पुरूष होकर भी महिला के वेश में रहता था और अपने आप को किन्नर बताता था। उक्त नकली किन्नर महिलाओं के वेश में वहला फुसला कर नाबालिग बच्चियों का अपहरण करता था तथा उन्हैं मांगने खाने के अपने धन्धे में शामिल कर लेता था। उक्त कार्य में उसकी रिश्तेदार मीना, कमल उसका भरपूर सहयोग करती थी। पुलिस ने लिखापढी के बाद दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि जनपद में ऑप्रेशन मुस्कान के तहत पुलिस ऐसे कारनामे पहले भी करती रही है। लेकिन यह खुलाशा अपने आप में अलग है। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही कस्बा निवासी भा0कि0यू0 (किसान) के जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, आदेश गुप्ता, बॉबी भदौरिया, सूर्यप्रताप चौहान, बिनोद गुप्ता, रमाकान्त मिश्रा, प्रवेश यादव, गुड्डू आदि ने प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर बेगराम को इस सफलता पर बधाई