Saturday , November 23 2024

टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे ने बदली व्यवस्था, अब 120 नहीं 60 दिन पहले होगा रिजर्वेशन

प्रयागराज:ट्रेनों में टिकट की बुकिंग कराने के लिए 120 दिन पहले टिकट बुक कराने का नियम है, लेकिन भारतीय रेलवे ने यह व्यवस्था अब बदल दी है। नई व्यवस्था के तहत यात्रियों को अब 120 दिन नहीं बल्कि 60 दिन पहले ही टिकट को बुक कराना पड़ेगा। रेलवे ने टिकट बुकिंग की मियात 120 से से घटाकर सीधे आधा यानी 60 दिन कर दिया है। यह नई व्यवस्था एक नवंबर से प्रभावी हो जाएगी।

ट्रेनों में चार महीने पहले टिकट बुक करने की व्यवस्था में बदलाव हो गया है। अब यात्री 60 दिन पहले ही ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं। रेलवे मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया। अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा घटा दी गई है। पहले यह समय सीमा 120 दिन थी, लेकिन अब 60 हो गई है।

रेलवे के नए नियम के मुताबिक अब 120 नहीं, बल्कि केवल 60 दिन पहले ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकेंगे। भारतीय रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन (एआरपी) पीरियड को घटा दिया है। भारतीय रेलवे के ये नए नियम 1 नवंबर से लागू होंगे।