Sunday , November 24 2024

दिवाली में मकान और ट्रामा सेंटर की पार्किंग सहित 13 जगह लगी आग, युवक का चेहरा जला

लखनऊ: लखनऊ शहर में दिवाली के दिन मकान, ट्रामा सेंटर की पार्किंग, गोदाम सहित 13 जगह पर आग लग गईं। मकान में रहने वाले एक युवक का चेहरा जल गया। दमकलकर्मियों ने समय रहते आग की घटनाओं पर काबू पा लिया।

चौक में दो मंजिला मकान आग की चपेट में आया
चौक के लाजपतनगर में किरण परिवार के साथ दो मंजिला मकान में रहती हैं। बृहस्पतिवार रात दो बजे वह और परिवार के पांच लोगों के साथ सो रही थीं। तभी धुएं की घुटन के कारण सभी की आंख खुल गईं। आनन फानन सभी लोग चीख पुकार मचाते हुए मकान के बाहर भाग गए। जबकि किरण के परिवार के सौरभ सिंह दूसरी मंजिल पर लगी आग देखने पहुंच गए। वह पहली मंजिल पर पहुंचे ही थे तभी आग की लपट से उनका चेहरा जल गया। दमकलकर्मियाें ने दो गाड़ियों से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। परिजनों ने सौरभ को निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। एफएसओ चौक पुष्पेंद्र कुमार के मुताबिक हादसे में सभी लोग बच गए।

ट्रामा सेंटर की पार्किंग में लगी आग
ट्रामा सेंटर की पार्किंग में बृहस्पतिवार रात कई दिन से खड़ी कार में लग गई। हादसा कार पर रॉकेट गिरने से हुआ। दमकल ने आग की चपेट में आने से अन्य गाड़ियों को बचा लिया। हादसे से वहां अफरातफरी मच गई। दो गाड़ियों की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। एफएसओ चौक के मुताबिक पार्किंग में कार काफी दिन से खड़ी होने के कारण उसमें कूड़ा जमा हो गया था। इस कारण आग ने तेजी से कार को अपनी चपेट में ले लिया। सैनेट्री गोदाम रॉकेट से जला नाका के राजेंद्रनगर स्थित सैनेट्री के गोदाम में राॅकेट गिरने से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने पांच गाड़ियों से आग बुझा ली। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

आरा मशीन का गोदाम धधका
ऐशबाग में शनि मंदिर के पास आरा मशीन के गोदाम में आ लग गई। आग लगने का कारण रॉकेट गिरना बताया जा रहा है। एफएसओ राम कुमार के मुताबिक लकड़ी से आग तेजी से फैल रही थी। आग बुझाने में अगर जरा सी भी देर होती तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था। हालांकि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के चार गाड़ियों से आग बुझा ली गई।