Sunday , November 24 2024

कनाडा के पूर्व सिख मंत्री ने जस्टिन ट्रूडो को बताया ‘मूर्ख’, कहा- खालिस्तान समर्थकों को उन्होंने ही मज

कनाडा के पूर्व सिख मंत्री उज्जल दोसांझ (78) ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस त्रूडो को सामाजिक और राजनीतिक रूप से मूर्ख बताया। उन्होंने कहा, सिखों की बहुसंख्यक आबादी शांत और अपने दृष्टिकोण में काफी धर्मनिरपेक्ष है। उसका खालिस्तान जैसी चीज से कोई लेना-देना नहीं है।

प्रधानमंत्री पॉल मार्टिन की सरकार में मंत्री रहे उज्जल दोसांझ ने कनाडाई अखबार नेशनल पोस्ट के लिए एक कॉलम में तर्क दिया कि त्रूडो के दृष्टिकोण ने खालिस्तानी चरमपंथियों को सशक्त बनाया है और उदारवादी सिखों के बीच भय पैदा किया है। ब्रिटिश कोलंबिया के पूर्व एनडीपी प्रमुख ने लिखा, खालिस्तानी बहुसंख्यक नहीं हैं, लेकिन कोई यह सच्चाई भय की वजह से नहीं बोलता।

उन्होंने कहा कि कनाडा के कई मंदिरों पर खालिस्तानी समर्थकों का नियंत्रण है और यह त्रूडो की गलती है। दोसांझ ने कहा, कनाडाई अब खालिस्तानियों को सिखों के बराबर मानते हैं, जैसे कि अगर हम सिख हैं तो हम सभी खालिस्तानी हैं।

केनैडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन की रिपोर्ट के अनुसार, पील क्षेत्रीय पुलिस ने रविवार को बताया कि ब्रैम्पटन के एक मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ था और सोशल मीडिया पर प्रसारित घटना के कुछ अपुष्ट वीडियो में प्रदर्शनकारी खालिस्तान के समर्थन में बैनर पकड़े नजर आए। रिपोर्ट में कहा गया कि वीडियो में लोग एक-दूसरे पर घूंसे बरसाते और एक-दूसरे पर डंडों से हमला करते नजर आए। यह घटना हिंदू सभा मंदिर के आसपास के मैदान में होती प्रतीत हो रही है।