Friday , November 22 2024

ईद का चांद न दिखे..तो अगले दिन छुट्टी, गंगा स्नान पर अवकाश में होता है सपा का पेट दर्द

मुरादाबाद:कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सपा पर गुंडाराज को बढ़ावा देने और अपराधियों का समर्थन करने का आरोप लगाया। भदासना गांव में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस गाड़ी में दिखे सपा का झंडा-वह होगा गुंडा। उन्होंने कहा कि अब जनता के बीच यह धारणा बन गई है कि जहां दिखे सपाई- वहां बेटियां घबराई।

अपराधियों का संरक्षण और सपा का असली चेहरा
मुख्यमंत्री योगी ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि अगर किसी को सपा का असली चेहरा देखना है तो अयोध्या और कन्नौज की घटनाओं को देखें। जहां सपा के नेताओं ने महिलाओं के साथ गलत हरकत की। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा का घोषित पदाधिकारी तक बेटियों के साथ अनुचित व्यवहार करता है।

उन्होंने चेतावनी दी कि “अगर बातों से काम नहीं चलेगा तो इन गुंडों को लातों से ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हर पेशेवर अपराधी, गुंडा और माफिया सपा का शागिर्द बन चुका है और सभ्य समाज में इनकी कोई जगह नहीं है। सपा के इस चरित्र को सख्ती से सुधारने की आवश्यकता है।

नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा’ का नारा
मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार में प्रदेश में कानून का राज है। उन्होंने कहा, नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी बेटी के साथ अन्याय नहीं सहन किया जाएगा और आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

भेदभाव रहित योजनाओं का जिक्र
मुख्यमंत्री ने यूपी सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि राज्य में बिना किसी भेदभाव के सभी जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, यूपी में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया। सरकारी नौकरियों से लेकर मकान, गैस सिलिंडर, राशन और आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं।