Friday , November 22 2024

युवक ने भाजपा प्रत्याशी से वादों को लेकर किए सवाल, गुस्साए समर्थकों ने रैली से बाहर धकेला

मुंबई:महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक युवक को भाजपा विधायक और प्रत्याशी से वादों को लेकर सवाल पूछना भारी पड़ गया। युवक ने रैली में भाजपा प्रत्याशी से सवाल पूछे तो उनके समर्थकों ने युवक को पकड़कर रैली स्थल से बाहर धकेल दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि प्रत्याशी और भाजपा विधायक ने युवक को विरोधी दल का सदस्य बताया और उन्हें बोलने न देने का आरोप लगाया।

गंगापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और भाजपा प्रत्याशी प्रशांत बंब शुक्रवार रात को गवली शिवरा गांव में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक युवक ने उनसे पुराने वादों को लेकर सवाल किए। वीडियो के मुताबिक जब भाजपा प्रत्याशी रैली को संबोधित कर रहे हैं तो एक युवक उनसे सवाल करता नजर आ रहा है। वीडियो में भाजपा प्रत्याशी युवक से कहते नजर आ रहे हैं कि आपको अपनी मृत्यु तक पछतावा होगा।

इसे लेकर भाजपा प्रत्याशी बंब ने कहा कि वह व्यक्ति 30 मिनट से बोल रहा था। वह मुझे भाषण देने से रोकने के लिए ऐसा कर रहा था। यह पहली बार नहीं है जब किसी ने उनके कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश की हो। मैं ऐसे लोगों से 28 बार पहले भी मिल चुका हूं। वह मेरे प्रतिद्वंद्वी सतीश चव्हाण के समर्थक हैं। वे उनकी कार में घूम रहे थे।

वहीं महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने बंब पर आरोप लगाया कि सवाल पूछने पर उस व्यक्ति को धमकाया गया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विपक्षी नेताओं को खुली चर्चा के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। क्या भाजपा विधायक को सवालों पर आम आदमी को धमकाना शोभा देता है? क्या उनकी पार्टी उन्हें यह सिखाती है कि अगर आप जवाब नहीं दे सकते, तो व्यक्ति को धमकाएं।

महाराष्ट्र में एमवीए बनाम महायुति
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) से मिलकर बना विपक्षी एमवीए गठबंधन राज्य में सत्ता हासिल करना चाहता है, जो महायुति गठबंधन को चुनौती देता है, जिसमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं।