Sunday , November 24 2024

इटावा महेवा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित आवास अपात्रों को दिए जाने की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी की गयी

तरूण तिवारी बकेवर इटावा।
विकास खण्ड क्षेत्र महेवा के ग्राम इंद्रावखी में वर्ष 2020 -21 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित आवास अपात्रों को दिए जाने की शिकायत ग्राम प्रधान सहित कई ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी इटावा व खण्ड विकास अधिकारी महेवा से लिखित रूप से की ई थी उसी के मद्देनजर मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर परियोजना निदेशक चन्द्रकेश त्रिपाठी ने सहायक विकास अधिकारी पँचायत श्याम वरन राजपूत के साथ जाकर की जिसमें शिकायत कर्ताओं की शिकायत झूठी पाई गई व आवास का निर्माण पाया गया ।
विदित हो कि ग्राम प्रधान इंद्रावखी प्रीती कुमारी सहित ग्रामीण राजेन्द्र सिंह ,मोनू ,सर्वेन्द्र आदि ग्रामीणों ने ब्लॉक एवम जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वर्ष 20 -21 में आवंटित आवास में ग्राम के मुकेश चौहान पुत्र मूरत सिंह को पक्का मकान होने के बाबजूद आवास दिया गया जिसकी जाँच शुक्रवार को जाकर पी डी श्री त्रिपाठी ने ए डी ओ पंचायत श्री राजपूत के साथ जाकर मौके पर की व मुकेश सिंह चौहान को आवास के पात्र पाया व आवास का निर्माण होता हुआ भी पाया ।
उन्होंने शिकायत कर्ताओं व ग्राम प्रधान को द्वेष भावना पूर्ण शिकायत न करने की नसीहत दी ।