अर्जुन कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। अभिनेता इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब हाल ही में, अभिनेता की बहन अंशुला कपूर ने उन दिनों के याद किया, जब उनके माता-पिता का तलाक हुआ था। अंशुला ने बताया कि उस समय उन्हें दुनियाभर की आलोचनाओं को सहन करना पड़ा था।
अंशुला का छलका दर्द
हाल ही में हाउटरफ्लाई पर दिए गए एक इंटरव्यू में अंशुला ने बताया कि कैसे उनकी मां उनके जीवन में एक अहम इंसान बन गईं। फिल्म निर्माता बोनी कपूर और मोना की बेटी अंशुला ने कहा, “90 के दशक में बड़े होने पर, किसी को भी नहीं पता था कि मेरे माता-पिता के अलग होने पर क्या कहना है। लोग पारिवारिक मूल्यों, मेरी परवरिश आदि के बारे में बात करने लगे… मैंने अपने आप को अपने में समेट लिया और यह समझने की कोशिश कर रही थी कि यह क्या है।”
माता-पिता के अलगाव पर कही यह बात
इसके आगे इंटरव्यू में कपूर खानदान में पली-बढ़ी होने के बारे में बात करते हुए अंशुला ने कहा कि यह एक संयुक्त परिवार था, जिसमें उनकी दादी घर चलाती थीं। अंशुला ने कहा, “बेशक, पिताजी काम कर रहे थे, मां काम कर रही थीं, संजय चाचू काम कर रहे थे। आखिरकार, जब हम अपने खुद के घर में रहने चले गए, तो मां को हमारे लिए खड़े होना पड़ा।”
अंशुला की मां ने अकेले रखा ध्यान
अंशुला ने मां के बारे में बताते हुए कहा, “वह देखभाल करने वाली, प्यार देने वाली, समस्या हल करने वाली और कमाने वाली थी। वह एक में दोनों माता-पिता थीं, और ऐसा लगता था कि हमारे ख्याल रखने के लिए उनके पास दस हाथ थे।”