Thursday , September 19 2024

फिरोजाबाद कहीं नकली दूध तो नहीं इस्तेमाल कर रहे आप

नरेन्द्र वर्मा
शिकोहाबाद – नगर के एटा रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में
सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री का खाद्य विभाग की टीम ने भंडाफोड़ किया है। मौके से कई बोरी ग्लूकोज पाउडर एवं सौलूशन के अलावा दूध बनाने में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं ।
नगर में सिंथेटिक दूध का जहरीला कारोबार चल रहा था। सूचना मिलते ही मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस कुशवाह, रविभान सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, संतोष कुमार एटा रोड स्थित रोटी बैंक के समीप गुप्ता ट्रांसपोर्ट कंपनी पर जा पहुंचे। जहां छापामार कार्यवाही करते हुए 08 बोरी ग्लूकोज पाउडर, 03 ड्रम सोरविटा सोल्यूशन एवं दो लीटर रनजी लिक्विड बरामद किया। कंपनी पर मिले निर्मल कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी शंकरपुरी ने बताया कि कंपनी सिरसागंज के मालिक खंजाची लाल चलाते हैं। यह कारोबार घिरोर जिला मैनपुरी का विकास कुमार करता है। जो यहां से दूध को बनाकर मोटरसाइकिल से क्षेत्र में सप्लाई करने का कार्य करता है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस कुशवाह ने सिंथेटिक दूध के जहरीले कारोबार का खुलासा करते हुए बताया कि 08 बोरी ग्लूकोज पाउडर, 03 ड्रम सोरविटा सोल्यूशन एवं दो लीटर रनजी लिक्विड बरामद किया। उन्होंने बताया कि ग्लूकोज को ये मिलाकर दूध को गाढ़ा करते हैं वहीं सोरविटा सोल्यूशन मिलाकर दूध को मीठा करते हैं और चिकनाई के लिए रनजी का प्रयोग करते हैं। सभी चीजों को मिक्स कर दूध तैयार कर देते हैं जो शरीर के लिए हानिकारक होता है। इसके अलावा मौके से कई उपकरण भी बरामद किए हैं। फिलहाल नमूने ले लिए गए हैं जांच कर कार्रवाई की जाएगी।