बांगरमऊ उन्नाव 22 सितंबर ।क्षेत्र के अंतर्गत खैरा गाडा मे कोटेदार की मनमानी के चलते की जा रही कार्ड धारको से घट तौली कई कार्ड धारको ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि
या कोटेदार दबंगई के बल पर राशन वितरण करता है लोगों के कार्ड भी फाड़ कर फेंक देते हैं राशन 2 से 3 किलो कम निकलता है वह अगर कोई बुजुर्ग व्यक्ति अंगूठा लगवने आता है तो उसको गाली गलौज कर भगा देता है यह कोटेदार 2 से 3 दिन पहले अंगूठा लगवा लेता है फिर कहता है कि आपका अंगूठा नहीं लगा है राशन नहीं मिलेगा जिससे कि कई गरीब कार्ड धारको के पेट पर जमकर डाका डाल रहा है कोटेदार दारू के नशे में करता है राशन वितरण सरकार के नियमों की उड़ाता है धज्जियां यहां की शासन प्रशासन भी इस कोटेदार के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं करती अगर कोई व्यक्ति शिकायत करने जाता है तो उसको यह गाली गलौज कर मारपीट कर धमकता है इससे काफी कार्ड धारक परेशान भी है पर उन गरीबों की कोई नहीं सुनता वहीं दूसरी तरफ बांगरमऊ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बुड्ढा मोर्चा मैं कोटेदार द्वारा किए जा रहे जमकर घट तौली वहां पर भी पाया गया कि कोटेदार अंतोदय कार्ड धारकों से ₹10 बढ़ाकर ले रहा है और एक से डेढ़ किलो राशन भी कम दे रहा है कोटेदार खैरान अन्नू द्वारा कार्ड धारको को 30 किलो की जगह 27 किलो ही दिया जा रहा है या कोटेदार भी गरीब कार्ड धारकों के पेट पर जमकर डाका डाल रहा है वहां के कार्ड धारको ने बताया किया कोटेदार अंतोदय कार्ड पर ₹100 ले रहे हैं और राशन भी कम दे रहे हैं कई बार शिकायत करने पर उच्च अधिकारियों द्वारा कोटेदारों पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई इसीलिए यह कोटेदार घट तौली करने में मस्त हैं
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता