Thursday , November 28 2024

पुलिस ने लूटे गए कारतूस के साथ तमंचे किए बरामद, तीन और आरोपी गिरफ्तार… इलाके में सघन तलाशी जारी

संभल:  संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के पास हुए बवाल मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से पुलिस ने कई हथियार बरामद किए हैं। इनमें पुलिस से लूटे गए कारतूस, बवाल के दौरान उपयोग किए गए तमंचे और अन्य उपकरण शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में फैजान (चौधरी सराय), आमिर पठान (देहली दरवाजा), और मोहम्मद अली (कोटगर्बी) शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस ने बरामद किए लूटे गए कारतूस और तमंचे
पुलिस ने बवाल के आरोपियों के कब्जे से दो रबर बुलेट, दो आंसू गैस के गोले, और 312 बोर के दो कारतूस बरामद किए हैं। इन वस्तुओं का उपयोग कथित रूप से बवाल के दौरान किया गया था। पुलिस के अनुसार, ये कारतूस और तमंचे पुलिस से लूटे गए थे और इन्हें बाद में हिंसा के दौरान प्रयोग किया गया।

डीएम और एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
संभल में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संभल कोतवाली से पैदल मार्च शुरू किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जामा मस्जिद के आसपास के इलाकों में सुरक्षा की स्थिति को बारीकी से देखा। अधिकारी बजाते हुए डाकखाना रोड से होते हुए जामा मस्जिद के पीछे से गुजरे, जहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे
बवाल के बाद, प्रशासन ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरों को फिर से स्थापित करने की योजना बनाई है। जामा मस्जिद के आसपास पहले भी कुछ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन वे तोड़ दिए गए थे। अब प्रशासन ने फिर से कैमरे लगाने का निर्णय लिया है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की पहचान समय रहते की जा सके और तत्काल कार्रवाई की जा सके।