Friday , January 10 2025

चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसला विमान, पायलट की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा

तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर एक विमान की लैंडिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल लैंडिंग के दौरान जैसे ही विमान ने रनवे को छुआ, वैसे ही फिसलने लगा। इस मौके पर पायलट ने मात्र 2-3 सेकेंड में फ्लाइट को हवा में उड़ा लिया। जिससे विमान एयरपोर्ट पर क्रैश होने से बच गया।

तमिलनाडु में 20 से ज्यादा उड़ानें रद्द

विमान के लैंडिंग और फिसलने का वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण मौसम खराब होने से 20 से ज्यादा घरेलू विमान की उड़ानें रद्द कर दी गई थी और 25 से ज्यादा विमानों में देरी हुई थी।