Friday , December 27 2024

छोड़कर चली गई खेसारी की महबूबा! तड़प-तड़प कर रोए अभिनेता, बोले- जानू मुबारक हो शादी

खेसारी लाल यादव के गानों का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। यूं तो उनके गाने ज्यादातर धूम-धड़ाके वाले होते हैं, जिनमें सुपरस्टार अपने डांस और अंदाज से गर्दा उड़ाते नजर आते हैं। लेकिन, उनका हालिया गाना काफी दर्द भरा है। खेसारी लाल यादव के इस गाने का टाइटल है, ‘जानू मुबारक हो शादी’। यह गाना आज मंगलवार को यूट्यूब पर रिलीज हुआ है।

सुबक-सुबक कर रोते दिखे खेसारी
खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘अंकिता फिल्म्स’ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इसे खेसारी लाल यादव ने गाया है। गाना फिल्माया भी उन पर गया है। इसमें वे अपनी महबूबा की शादी में शामिल होते नजर आए हैं। अपने गानों पर थिरकने वाले खेसारी इस गाने में दिल टूटे आशिक बने सुबक-सुबक कर रोते नजर आए हैं।

यूजर्स से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया
खेसारी के इस गाने को यूजर्स से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फैंस लिख रहे हैं, ‘खेसारी का काफी लंबे समय बाद दर्द भरा गाना आया है’। एक यूजर ने लिखा, ‘खेसारी लाल का सैड सॉन्ग सीधे दिल पर लगता है’। एक यूजर ने लिखा, ‘यह गाना सुनकर तो रोना आ गया। खेसारी ने एक आशिक के दिल की बात कह डाली है’।

फिल्म ‘डंस’ में आएंगे नजर
आज मंगलवार सुबह रिलीज हुए गाने को चंद घंटों में ही करीब एक लाख व्यूज मिल चुके हैं। खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय कलाकार हैं। अभिनय के साथ-साथ अपनी गायिकी से भी वे दर्शकों के बीच छाए रहते हैं। बीते महीने नवंबर में छठ पर्व पर उनकी फिल्म ‘राजाराम’ रिलीज हुई। उनकी आगामी फिल्म ‘डंस’ है, जो अगले साल रिलीज होगी।