Wednesday , January 8 2025

क्या किसानों को मिलने वाली किस्त में हो सकती है बढ़ोतरी? जानें क्या है सरकार का प्लान

देश में कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। इनमें से कुछ योजनाओं का संचालन राज्य सरकारें करती हैं, तो कई योजनाओं को केंद्र सरकार चलाती है। इसमें किसी योजना के अंतर्गत सब्सिडी दी जाती है तो किसी योजना के अतंर्गत आर्थिक लाभ देने का प्रावधान है। बात अगर भारत सरकार की योजनाओं की करें तो इसमें कई योजनाएं हैं जिनमें से एक योजना किसानों के लिए है और इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।

इस योजना में पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये की किस्त देने का प्रावधान है, लेकिन क्या इस किस्त के पैसे को बढ़ाया जा सकता है? आखिर इस पर सरकार का प्लान क्या है? तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं। किसान अगली स्लाइड्स में जान सकते हैं कि किसानों को मिलने वाले किस्त के पैसे में बढ़ोतरी हो सकती है या नहीं…

पहले जानते हैं कब जारी हो सकती है 19वीं किस्त?
पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक कुल 18 किस्त जारी हो चुकी हैं। बीती 5 अक्तूबर को 18वीं किस्त जारी हुई। ऐसे में बात अगर 19वीं किस्त की करें, तो अब किसानों को इस किस्त का इंतजार है। यहां ये जान लें कि योजना के अंतर्गत हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती है।