Saturday , January 4 2025

भारी पड़ी अल्लू अर्जुन को अपने फूफा की नाराजगी, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण से नहीं मिली मदद

उत्तर भारत में फूफा लोग के नाराज हो जाने से बरातों के रंग में भंग पड़ जाने की बात बहुत सामान्य रही है लेकिन दक्षिण भारत के किसी घर में ये मामला पहला है। यहां फूफा हैं आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण और बरात निकल रही है उनके भतीजे अल्लू अर्जुन की। जी हां, अल्लू अर्जुन अगर अपने फूफा पवन कल्याण के सामने झुक गए होते तो उनके समर्थक कहते हैं कि नौबत गिरफ्तारी तक नहीं आती। उल्टे उन्होंने गुरुवार को दिल्ली जाकर नए सियासी गुल खिलाने की कोशिश की और मामला वहीं बिगड़ गया।

हैदराबाद के संध्या सिनेमाघर में फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज की पूर्वसंध्या पर अभिनेता अल्लू अर्जुन अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ अचानक बिना पुलिस को किसी पूर्व सूचना के पहुंच गए। वहां उनकी इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग चल रही थी। अल्लू अर्जुन के साथ सैकड़ों प्रशंसकों को भीड़ सिनेमाघर में घुसी और इस भगदड़ में रेवती नामक उनकी प्रशंसक की मौत हो गई। रेवती के बेटे का इलाज जारी है। हैदराबाद में तेलंगाना की पुलिस काम करती है और सूबे के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की अल्लू और कोनिडेला फैमिली से लाग डपट पुरानी है।

लेकिन, इस लाग डपट के साथ साथ एक सियासी चक्कर अल्लू अर्जुन के अपने इस परिवार में ही चला आ रहा है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में अल्लू अर्जुन ने अपने फूफा पवन कल्याण का समर्थन करने की बजाय उनके विरोधी दल वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की नेता शिल्पा रवि रेड्डी के साथ खड़े दिखाई दिए थे। अल्लू अर्जुन के खिलाफ एक मुकदमा तब भी कायम हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से लिया नहीं। हालांकि, अपने फूफा पवन कल्याण की जीत पर अल्लू अर्जुन ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया था, लेकिन सूत्र बताते हैं कि नया मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्होंने उनसे इस बारे में एक बार भी मदद नहीं मांगी। अल्लू को यकीन था कि हाईकोर्ट से ये मामला खारिज हो जाएगा। गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की बुआ सुरेखा की शादी पवन कल्याण के सगे भाई चिरंजीवी के साथ हुई है।