Wednesday , December 18 2024

अलीगढ़ मंडल के 19 मार्गों पर दौड़ेंगी अनुबंधित बसें, 20 दिसंबर तक मांगे ऑनलाइन आवेदन

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) ग्राम्य संयोजन योजना में अलीगढ़ परिक्षेत्र में 19 मार्गों पर अनुबंध के आधार पर (सीएनजी/डीजल) निजी बसों का संचालन करेगा। इसके लिए संबंधित बस स्वामियों से 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि अनुबंधित बसों पर चालक व परिचालक संबंधित बस स्वामी ही उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए बसों के संचालन के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।

इन मार्गों पर चलेंगी बस

-मथुरा-हाथरस-बरहद-नगला जार
– एटा-गिरौरा बौद्धविहार-अतरंजीखेड़ा-मिरहची- मारहरा-अलीगढ़
– एटा-मारहरा -मिरहची-मारहरा-मोहनपुर-अलीगढ़
– एटा-खड़ौआ-पहरई-अलीगढ़
– एटा-कमसान-नगरिया मार्ग- अलीगढ़
– रामघाट-अतरौली-बरला वाया बहराबाद
– अलीगढ़-अतरौली-इनायतपुर
– हाथरस-अलीगढ़-अंडला-इस्माइलपुर
– कासगंज-पिवारी-मोहनी-सोरों
– हाथरस-अलीगढ़-कलुआ वाया पचपेड़ा
– एटा-अलीगढ़-बाढ़ौन वाया ल्हौसरा
– हाथरस-अलीगढ़-बहरामपुर वाया हरदुआगंज
– हाथरस-अलीगढ़-बरौली