Tuesday , December 24 2024

2024 में इन कलाकारों की अदाकारी ने किया प्रभावित, ‘मुंजा’ से लेकर ‘किल’ तक के एक्टर हैं शामिल

साल 2024 खत्म होने को है। हिंदी सिनेमा के लिए यह साल काफी रोचक रहा। कई फिल्मों ने इस साल ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। कई फ्लॉप हो गईं। वहीं, बॉलीवुड की बात की जाए तो इस साल शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान और रणबीर कपूर की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। हालांकि, बड़े पर्दे पर फिर भी काफी हलचल रही। इस साल कई युवा प्रतिभाओं को अवसर मिला और उन्होंने सराहनीय कार्य किया। इन अभिनेताओं ने शानदार काम किया और सराहनाएं प्राप्त की। आइए जानते हैं किन युवा प्रतिभाओं ने इस साल सराहनीय कार्य किया।

बोधिसत्व शर्मा – ‘ऑल इंडिया रैंक’
वरुण ग्रोवर निर्देशित ‘ऑल इंडिया रैंक’ छात्रों के जीवन की चुनौतियों से परिचित कराती है। यह फिल्म कोचिंग क्लास के दबाव को दिखाती है। मुख्य भूमिका में बोधिसत्व शर्मा दोस्ती की चुनौतियों और माता-पिता की अपेक्षाओं के बोझ को पार करते हुए एक भरोसेमंद नायक के रूप में चमकते हैं। उनका अभिनय एक ऐसी कहानी में प्रामाणिकता और गहराई लाता है जो व्यक्तिगत और सार्वभौमिक दोनों लगती है।

प्रतिभा रांटा- ‘लापता लेडीज’
किरण राव की ‘लापता लेडीज’ भारत की ओर से ऑस्कर नामांकन तक पहुंची। यह फिल्म एक मनोरंजक ड्रामा है। फिल्म के युवा कलाकारों प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव के अभिनय ने चार चांद लगा दिए। यह फिल्म महिलाओं से जुड़े गंभीर मुद्दों को उजागर करती है।

जानकी बोदीवाला – ‘शैतान’
अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका जैसे दमदार कलाकारों से सजी फिल्म ‘शैतान’ में अलग दिखना कोई साधारण बात नहीं है। जानकी बोदीवाला अपने बॉलीवुड डेब्यू में ही शानदार प्रदर्शन किया और सराहनाएं प्राप्त की।अकल्पनीय शारीरिक और भावनात्मक तकलीफों को झेलने वाली एक युवा लड़की की भूमिका निभाते हुए, वह फिल्म में मनोरंजक प्रदर्शन करती है।

अभय वर्मा – ‘मुंजा’
अभय वर्मा ने फिल्म ‘मुंजा’ में सराहनीय काम किया है। इससे पहले वह भले ही ‘सुपर 30’ और ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ में नजर आ चुके हैं, लेकिन उन्हें इस फिल्म से असली पहचान मिली। उन्होंने इस हॉरर-कॉमेडी में, बहुत ही सहजता से अपने किरदार को निभाया है।