Monday , December 23 2024

गंदी कंघी से संवारते हैं बाल तो संभल जाएं, सामने आएंगी ये परेशानियां

यदि आपके बालों का झड़ना कम नहीं हो रहा है और आप भी डैंड्रफ और बालों के रूखेपन से परेशान हैं, तो आपको संभलने की जरूरत है। कई बार ये परेशानियां आपकी लापरवाही की वजह से होती हैं। जी हां, भले ही ये सुनने में अजीब लगे, लेकिन यही सच है।

दरअसल, कई बार हम जाने-अनजाने में गंदी कंघी से बाल संवारते हैं, जिसकी वजह से बालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि गंदे हेयर ब्रश में बाल, धूल, तेल, डैंड्रफ, और स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स के अवशेष जमा हो जाते हैं।

अगर इनकी नियमित रूप से सफाई नहीं की जाती है, तो ये बालों और स्कैल्प के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। इसलिए कहा जाता है समय-समय पर हेयर ब्रश या फिर कंघी को सही से साफ करना जरूरी होता है। यहां हम आपको गंदी कंघी से होने वाले नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं।

स्कैल्प इंफेक्शन

यदि आप गंदी कंघी से बाल संवारेंगे तो ये डैंड्रफ, बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन का कारण बन सकती है। इससे स्कैल्प पर खुजली, जलन और रैशेज हो सकते हैं। इसलिए हमेशा कंघी को साफ ही रखें।

झड़ सकते हैं बाल

गंदे ब्रश में मौजूद गंदगी और पुराने बाल बालों के रोमछिद्र को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। कई बार इसकी वजह से बाल काफी ज्यादा भी झड़ने लगते हैं, जो लोगों को परेशान कर देते हैं।

डैंड्रफ और ऑयली स्कैल्प

गंदे हेयर ब्रश का उपयोग करने से स्कैल्प में डैंड्रफ और अतिरिक्त तेल का निर्माण हो सकता है, जिससे बाल चिपचिपे और अस्वस्थ लगते हैं। इसलिए कंघी को समय-समय पर साफ करते रहें।

उलझते हैं बाल

कंघी जितनी साफ होगी, उतना ही अच्छे से बाल संवर जाएंगे। गंदा हेयर ब्रश बालों को सही से सुलझाने में असमर्थ हो सकता है, जिससे बाल टूट सकते हैं और उनकी बनावट खराब हो सकती है। कई बार इसकी वजह से बाल रूखे होने लगते हैं।