Sunday , December 22 2024

जिला न्यायालय के सामने पेश हुए सीटी रवि, दायर की जमानत याचिका, महिला मंत्री ने लगाए थे गंभीर आरोप

बंलगावी:  कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। भाजपा एमएलसी सीटी रवि को विधान परिषद में मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें अदालत में पेश किया गया और जिला न्यायालय से उन्हें ले जाया जा रहा है। वकील रविराज पाटिल ने इस मामले में मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट के सामने जमानत याचिका दायर की थी।

मीडिया से बात करते हुए वकील रविराज पाटिल ने कहा, हमने मजिस्ट्रेट के सामने जमानत याचिका दायर की। जांच अधिकारी ने एक याचिका दायर कर विनती की थी कि एफआईआर को बेंगलुरु की एमपी-एमएलए अदालत में स्थानांतरित किया जाए। इसे ध्यान में रखते हुए जेएमएफसी बेलगाम ने जांच अधिकारी को बंगलूरू के एमपी-एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट के सामने सीटी रवि को पेश करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने एफआईआर को आज ही बेंगलुरु के क्षेत्राधिकारी मजिस्ट्रेट को भेजने का भी निर्देश दिया।

सीटी रवि ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया झूठ
भाजपा एमएलसी रवि ने कहा, “कांग्रेस के आरोप झूठे हैं, ऑडियो और वीडियो की पुष्टि होने दीजिए, उसके बाद मैं बोलूंगा। मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा….. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो किसी को व्यक्तिगत रूप से गाली दे। मैंने उन्हें गाली नहीं दी, मुझे नहीं पता कि उन्हें ऐसा क्यों लगा। मैंने उनके खिलाफ कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की है।”

सड़क पर बैठे एमएलसी
पुलिस कार्रवाई के दौरान भाजपा एमएलसी सीटी रवि का सड़क पर बैठकर पुलिस से सवाल करते हुए एक वीडियो सामने आया। वीडियो में रवि पुलिस अधिकारियों से सवाल कर रहे हैं। रवि कह रहे हैं, “क्या तुम मुझे मारने की योजना बना रहे हो? मुझे यहां क्यों लाए हो? आपका इरादा मुझे मारने का है। मुझे इस तरह से घुमाने क्यों ले जाया जा रहा है? खानपुर से लेकर मुझे कहां-कहां ले जाया गया? चोट लगने के तीन घंटे बाद तुमने मुझे प्राथमिक उपचार दिया गया।” बताया जाता है कि रवि को बंगलूरू ले लाया जाएगा और वहां उन्हें जनप्रतिनिधि अदालत में पेश किया जाएगा।