सुबोध पाठक
जसवंतनगर।कस्बा क्षेत्र के हाईवे चौराहे से लेकर सदर बाजार क्षेत्र में नदी के पुल तक आये हर दिन जाम के लगे रहने से स्थानीय लोग काफी परेशानियो के दौर से गुजर रहे है यहा जाम की बजह से लोगो की हालत इतनी खराब हो गई है कि लोगो को बाजार से गुजरना नागवारा हो गया हैं ये जाम की जटिल समस्या सुबह होते ही चालू हो जाती हैं और धीरे धीरे लोगो को शाम होने तक इस समस्या से जूझना पड़ता है। जाम लगने का कारण यहा के स्थानीय दुकानदार भी है जिन्होंने अपनी दुकानों का सामान अंदर से बाहर निकाल कर ब्रेंच,स्टूलो,और सड़क पर फैला कर आगे रखकर चौडी सड़को को तंग कर रखा हैं इसके आलावा बक्त वेबक्त टैक्टर ट्रॉली, लोडर, ओटो और लम्बी लम्बी जुगाड़ों लदा सामान जो बेतरतीब करके जबरजस्ती से घुसेड बैठते और जाम का सबब बनते हैं। जाम समस्या इतनी गम्भीर है कि छोटे बड़े पुरूष महिला छोटे बच्चे लोग कई घण्टो भूखे प्यासे जाम के झाम मे फसकर रोते विलखते देखे गए हैं। मगर स्थानीय प्रशासन को इस समस्या की ओर कोई फिक्रमंद नजर नही आती। कचौरा घाट और बलरईकी तरफ जाने वाले दर्जनों ओटो चालक अपने वाहनों को आड़ा तिरक्षा करके नदी के पुल तक सवारियों के लिये लगा देते हैं,कुछ दुकानदारो ने अपने लालच में अपनी दुकानों के आगे फल और जूस के ठेले लगवा लेते हैं इसके अलावा चार पहिया वाहन ओर जल्द बाजी में दोपहिया वाहन चालक भी आड़े तिरक्षे करके निकालने की कोशिश में बनते है जाम का कारण।इस ओर न तो प्रशासन न ही पालिका प्रशासन देती है ध्यान।स्कूल कॉलेज की छुट्टी के समय पर तो छोटे छोटे नोनिहाल भी फंसे रहते हैं।