Friday , October 18 2024

ओरैया देसी घी का निर्यात कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया शनिवार को औरैया ब्लाक सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एक्सपोर्टस कांक्लेव तथा एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। एग्जीबिशन में 17 स्टाल लगाए गए जिसमें शूज स्टॉल एवं देसी घी के स्टॉल आकर्षण का केंद्र है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में देसी घी एवं चावल का उत्पादन प्रचुर मात्रा में किया जाता है जिसका निर्यात कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है। प्रदेश सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में एक्सपोर्ट कांक्लेव हब के माध्यम से उद्यमियों को जागरूक करने की पहल की गई है। सरकार प्रदेश को उद्योग प्रदेश के रूप में विकसित करना चाह रही। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दुनिया तक पहुंचाया जाए। तकनीकी सत्र में निदेशक एम एस एम ई कानपुर द्वारा निर्यात से संबंधित समस्त योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई एवं उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द्र द्वारा कार्यालय में ऑनलाइन संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्राप्त कर उद्योग स्थापित करने के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री युवा कल्याण मोर्चा भाजपा सौरभ भूषण शर्मा, नगर अध्यक्ष भाजपा श्यामू अवस्थी, , जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह अग्रणी जिला प्रबंधक, बीडीओ बब्बन प्रसाद मौर्य, शैलेंद्र कुमार वर्मा जिला कृषि अधिकारी, बाल गोविंद तिवारी खादी ग्रामोद्योग अधिकारी मौजूद रहे।