बालकिशन शर्मा
पिनाहट में डेंगू और वायरल फीवर के चलते आठ बच्चों की मौत हो चुकी है।जिसमे तीन बच्चे पिनाहट कस्बे के हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।पिनाहट और बाह क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वायरल फीवर व डेंगू के चलते लगातार हो रही मौत को देख जनप्रतिनिधि गांव की ओर दौड़ पड़े । और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी है। और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है ।साथ ही स्वास्थ्य विभाग ,नगर पंचायत व विकास खंड अधिकारी को क्षेत्र में साफ-सफाई, दवा छिड़काव व फॉगिंग के निर्देश दिये है।लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ,फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा, पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर ,विधायक रानी पक्षालिका सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधिडेंगू व बुखार के चलते पिनाहट क्षेत्र में हुई आठ मौत पर पिनाहट पहुंचे ।सबसे पहले कस्बे मोहल्ला रामलीला रोड डेंगू पूर्व प्रधान रवि पांडे के घर पहुंचे। बुखार से पूर्व प्रधान पुत्र छोटू 14 वर्ष की मौत हुई थी ।इसके बाद चाँदनी चौक मोहल्ले में राजेंद्र वर्मा के घर पहुंचे।राजेन्द्र के 4 वर्षीय पुत्र अमन की डेंगू के चलते मौत हुई थी। पड़ौस के योगेश की 4 वर्षीय पुत्री सुमन की भी बुखार से मौत हुई थी ।इन सभी के घर जनप्रतिनिधि पहुंचे। और सभी मृतको के परिजन से बातचीत की और बुखार आने के बाद हुई मौत का कारण पूछा। अपने मासूमो की तेज बुखार व डेंगू के चलते तड़प तड़प कर हुई मौत की दास्तान बताते मृतको के परिजन फूट फूट कर रोने लगे। वहीं सांसद राजकुमार चाहर ने एसडीएम बाह अब्दुल बासित ,नगर पंचायत अधिकारी जितेंद्र सिंह व सीएचसी अधीक्षक पिनाहट डॉ विजय कुमार को क्षेत्र मे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं करने व,नगर में दवा का छिड़काव , फागिंग कराने व साफ सफाई के कड़े निर्देश दिए ।सांसद ने कहा कि डेंगू और बुखार की मौत का आंकड़ा बढ़ता है तो लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी है ।सांसद राजकुमार चाहर ने अपील करते हुए कहा है कि अपने घरों में पानी जमा न होने दें ,घरो के आसपास साफ सफाई रखें, बुखार आने पर तुरंत सरकारी हॉस्पिटल में जांच कराएं और दवा ले।इसके बाद अन्य मृतको के घर भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।
इस मौके पर वीरेंद्र सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, के पी सिंह जिला पंचायत सदस्य ,शशांक सिंह जिला पंचायत सदस्य ,पंकजा सिंह महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष , सतेन्द्र यादव सांसद प्रतिनिधि,निखिल गुप्ता नगर मण्डल अध्यक्ष, सतीश परिहार देहात मण्डल अध्यक्ष,गौरव गुप्ता उपेंद्र परिहार आदि मौजूद रहे।