तहसील बांगरमऊ के अंतर्गत ग्राम झरतेरा के प्रधान की दबंगई झेलनी पड़ रही है । नन्हे-मुन्ने बच्चों को कीचड़ भरी नालियों व रोड पर गिरनेे से बूरा हाल ,कही हाथों में खून तो कहीं पैर में चोट लेकिन इन नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों को कोई ध्यान देने वाला नहीं है।
आए दिन होने वाली प्रधानों की दबंगई के चलते उन्नाव जिले में एक आम बात हो गई है ।
हर ग्राम में प्रधानों द्वारा जमकर घोटालों की खबरों को प्रकाशित किया जा रहा है लेकिन उन्नाव जिले का प्रशासन प्रधानों पर कार्रवाई करने के बजाय मौन व्रत रखे हुए है।
झरतेरा के दबंग प्रधान दबंगई के चलते लोगों ने खरंजा की ईंटे तक निकालकर चबूतरे में बांधी है और रोड पर जानवरों को बांधा जा रहा है ,लेकिन शासन प्रशासन से लेकर दबंग प्रधान व ताकतवर लोगों पर गरीब जनता मुँह खोलने को भी मजबूर है ।
क्या अब ऐसे में बांगरमऊ प्रशासन करेगा कोई कार्रवाई
वाह रे वाह प्रधान जी यह है स्वच्छ भारत मिशन की कसम खाने वाले प्रधानों का नारा छोटे-छोटे बच्चों को गन्दगी व कीचड़ में गिराकर झरतेरा प्रधान द्वारा दिया जा रहा है भ्रष्टाचार का दूसरा नाम।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता