Wednesday , January 8 2025

साल के पहले दिन जाना है पार्टी में लेकिन मेकअप नहीं आता तो घबराएं नहीं, ये स्टेप्स करें फॉलो

आज नए साल का पहला दिन है। यह दिन नई शुरुआत और नई उम्मीदों का प्रतीक है। ये दिन अपने पिछले साल की यादों और अनुभवों को पीछे छोड़कर, नए साल को सकारात्मकता, उत्साह और नई योजनाओं के साथ शुरू करने का समय है। इस दिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं और उन पलों के लिए आभार व्यक्त करें जो बीते साल में खास थे।

आज के दिन को खास बनाने के लिए आप अपने खास लोगों के साथ घूमने जा सकते हैं और पार्टी कर सकती हैं। बहुत सी लड़कियां सिर्फ इसलिए पार्टी में जाना पसंद नहीं करतीं क्योंकि उन्हें मेकअप करना नहीं आता। ऐसे में हम आपको मेकअप करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं, ताकि आप उन स्टेप्स को फॉलो करके अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। इन स्टेप्स से वो लड़कियां भी मेकअप कर लेंगी, जिन्हें मेकअप करना बिल्कुल नहीं आता।

बेस मेकअप ऐसे करें

बेस मेकअप करने के लिए सबसे पहले अपनी स्किन तैयार करें। इसके लिए चेहरा धोकर साफ करें। हल्का मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन लगाएं। इसके बाद हैवी फाउंडेशन की जगह बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें। यदि चेहरे पर डार्क सर्कल्स या पिंपल्स हैं तो छुपाने के लिए थोड़ा कंसीलर लगाएं। बेस को सेट करने के लिए चेहरे को ट्रांसलूसेंट पाउडर या कॉम्पैक्ट पाउडर से बेस सेट करें।

बारी है आई मेकअप की

आपके पार्टी लुक को आईमेकअप ही खास बनाएगा। इसके लिए हमेशा न्यूड या हल्के शेड का आईशैडो लगाएं। आईशैडो लगाने के बाद मस्कारा से पलकों को उभारें। आईलाइनर लगा रही हैं तो काजल का इस्तेमाल न करें। अब दोनों चीजों को एक साथ लगाने का ट्रेंड खत्म हो गया है।

ब्लश और हाइलाइटर है जरूरी

अपने पार्टी लुक को स्पेशल बनाने के लिए गालों पर हल्का ब्लश लगाएं। इसके अलावा नाक, चीकबोन्स और ब्रोज़ के नीचे हल्का हाइलाइटर लगाएं। हाइलाइटर की वजह से ही आपका चेहरा चमकेगा।

करें सही लिपस्टिक का चुनाव

अंत में आपको अपने मेकअप को फाइनल लुक देना है। इसके लिए अपने ड्रेस के हिसाब से न्यूड, पिंक या हल्के रेड टोन की लिपस्टिक लगाएं। लिप ग्लॉस से शाइनी लुक दें। पार्टी में ग्लॉसी लिपस्टिक ही कमाल का लुक देने का काम करती है।

सेटिंग स्प्रे से करें सेट

सबसे आखिर में अपने मेकअप सेट करने के लिए सेटिंग स्प्रे लगाएं। यदि आप इसका इस्तेमाल नहीं करेंगी तो मेकअप कुछ देर में खराब होने लगेगा। ये टिप्स सिंपल लुक आपको खूबसूरत और नेचुरल दिखाने में मदद करेंगी।