Wednesday , January 8 2025

मेकअप की वजह से रूखा हो गया है चेहरा तो करें इन चीजों का इस्तेमाल

नए साल का स्वागत हर किसी ने अपने-अपने तरीके से किया है। इस दौरान लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों पार्टी की। पार्टी करने के लिए घर से निकली महिलाओं और लड़कियों ने अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए मेकअप का भी इस्तेमाल किया होगा। इस मेकअप की वजह से कई बार चेहरा काफी रूखा होना लगता है।

मेकअप के बाद चेहरा रूखा लगने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि त्वचा की नमी की कमी, गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, या मेकअप की सही तकनीक न अपनाना। ऐसे में त्वचा के इस रूखेपन को आपको सही समय पर ठीक कर लेना चाहिए। वरना ये बढ़ जाएगा और आपको परेशान करेगा। इसी के चलते आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपके चेहरे का रूखापन दूर होगा।

मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें

अक्सर ऐसा होता है कि ज्यादा मेकअप की वजह से चेहरा काफी रूखा हो जाता है। सूखी त्वचा के लिए एक अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूरी है। चेहरे को धोने के बाद अच्छे मॉइस्चराइजर का उपयोग करें जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखें। इसके लिए ग्लिसरीन और हाइलूरोनिक एसिड से बने मॉइस्चराइजर का चयन करें।

नीम और तुलसी का फेस पैक

नीम और तुलसी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इनका फेस पैक सूखी और डल त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है। इसके लिए एक चम्मच नीम पाउडर, एक चम्मच तुलसी पाउडर और शहद मिलाकर पैक बनाएं और चेहरे पर लगाएं।

शहद और दही का मास्क

नीम का फेस पैक नहीं लगाना है तो शहद और दही को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा को नमी प्रदान करता है और उसे सॉफ्ट बनाता है। शहद में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा को सॉफ्ट बनाने में आपकी मदद करेंगे।

गुलाब जल

गुलाब जल को चेहरे पर स्प्रे करने से त्वचा को ठंडक मिलती है और यह सूखापन को कम करता है। यह एक अच्छा प्राकृतिक टोनर है। इससे सर्दी के मौसम में भी आपकी त्वता खिल उठेगी।

नारियल का तेल करें इस्तेमाल

यदि आपकी त्वचा काफी ज्यादा रूखी हो गई है तो चेहरा धोने के बाद अच्छी तरह से उसपर नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। इस्तेमाल के लिए हाथ में नारियल का तेल लें और हल्के हाथ से चेहरे पर मसाज करें।