Tuesday , December 3 2024

Airtel ने लॉंच किया ये नया प्लान , 260GB डेटा के साथ फ्री मिलेगा

एयरटेल का यह प्लान पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। प्लान में कंपनी एक रेग्युलर सिम के साथ दो ऐड-ऑन सिम ऑफर कर रही है। यह प्लान 260जीबी डेटा और देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है।

प्लान की खास बात है कि इसमें पोस्टपेड कनेक्शन के अलावा डीटीएच, फाइबर ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन सर्विस भी दी जा रही है। इतना ही नहीं, इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को ऐमजॉन प्राइम वीडियो और एयरटेल एक्सट्रीम का फ्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है।

टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) यूजर्स को कई बेस्ट प्लान ऑफर कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने कुछ दिन पहले Airtel Black प्लान्स को लॉन्च किया है। इनकी खासियत है कि यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से अपने प्लान को कस्टमाइज कर सकते हैं।

वहीं, अगर आप उन यूजर्स में से हैं, जिन्हें प्लान को जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज करना थोड़ा मुश्किल काम लगता है, तो ऐसे यूजर्स के लिए 2,099 रुपये वाला एयरटेल ब्लैक प्लान सबसे शानदार है। इस एक प्लान में आप और आपकी फैमिली के लिए बेस्ट बेनिफिट दिए जा रहे हैं।