Thursday , January 9 2025

‘गेम चेंजर’ ने उत्तर अमेरिका में एडवांस बुकिंग से बटोरे इतने करोड़, क्या विदेश में बजेगा डंका?

फैंस के बीच ग्लोबल सुपरस्टार के नाम से मशहूर राम चरण अपनी आगामी फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। यह राजनीतिक एक्शन ड्रामा 2025 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक मानी जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कुछ समय पहले ही शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं कि गेम चेंजर प्री-सेल्स में अब तक कितनी कमाई की है।

उत्तर अमेरिका में एडवांस बुकिंग में इतनी हुई कमाई
गेम चेंजर 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म ने उत्तर अमेरिका में चार लाख 25 हजार डॉलर की एडवांस बुकिंग की है। मौजूदा समय के हिसाब से यह भारत के तीन करोड़ 64 लाख रुपये के आस-पास होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 जनवरी तक के लिए फिल्म ने 1200 शोज के 15,000 से अधिक टिकट बेचे हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आएगी, इसकी एडवांस बुकिंग में और तेजी आने की उम्मीद है।

हिट होने के लिए लेनी होगी इतने करोड़ की ओपनिंग
इस बड़े बजट की फिल्म को हिट होने के लिए भारत में कम से कम पहले दिन 90 करोड़ की ओपनिंग लेनी होगी। अगर फिल्म को बेहतरीन वर्ड ऑफ माउथ मिलता है तो इसके बॉक्स ऑफिस पर सफल होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

शंकर के लिए इम्तिहान की घड़ी
फिलहाल, गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग भारत में शुरू नहीं की गई है। हालांकि, इसके ट्रेलर के रिलीज के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह नजर आ रहा है। इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर दिग्गजों की निगाहें हैं। शंकर के लिए यह फिल्म महत्वपूर्ण है, क्योंकि उनकी पिछली फिल्म इंडियन 2 बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म में कमल हासन मुख्य भूमिका में दिखे थे।

डाकू महाराज से फिल्म की टक्कर
गेम चेंजर एक राजनीतिक एक्शन ड्रामा है, जिसे कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा है। फिल्म को पर्दे पर संक्रांति के मौके पर लाया जा रहा है। हालांकि, फिल्म को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज से टक्कर का सामना करना पड़ेगा।