Saturday , November 23 2024

उन्नाव पडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम के मौके पर ब्लाक प्रमुख पर भड़के विधायक

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम के मौके पर ब्लाक प्रमुख पर भड़के विधाय

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105 वी जयंती कार्यक्रम के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर गरीब कल्याण दिवस और किसान कल्याण मेले का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागों के कर्मचारियों द्वारा अपने स्टाल लगा कर अपने विभाग की योजनाओं पर उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई।
आपको बताते चलें कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत हसनगंज तहसील के ब्लॉक हसनगंज मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मोहान विधानसभा के विधायक ब्रजेश रावत को शामिल होना था ।वही ब्लॉक प्रमुख हसनगंज मीरा यादव उनके पति पूर्व ब्लॉक प्रमुख धीरेंद्र ब्रह्मचारी, प्रसपा नेता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुखवीर सिंह , पूर्व विधायक राधेलाल सहित ब्लॉक के अन्य अधिकारी उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम का शुभारंभ 10 बजे से होना था लेकिन किसी कारण से विधायक ब्रजेश रावत समय से उपस्थित नही हुए। अब विधायक बीजेपी के है तो इंतजार होना शुरू हो गया जो कि तीन घण्टे तक चला ।
मोहान विधायक के समय से न आने के कारण 1बजे से शुरू हुआ । कार्यक्रम में आई महिलाएं पुरुष और उनके बच्चे भूख और इंतजार से परेशान होते रहे जिस पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख और मौजूदा बीडीसी धीरेन्द्र ब्रह्मचारी का गुस्सा फूट पड़ा । बोले कि” जब क्षेत्रीय विधायक और उनके साथ अन्य अधिकारियों को सुबह 10 बजे समय से उपस्थित होने का अनुरोध किया गया था लेकिन 1 बज रहा है मोहान विधायक नदारद है माताएं बहनें अपने बच्चो सहित परेशान हो रही है । योजनाओं के लाभार्थियों का अपमान करके संबंधित अधिकारियों सहित आप गायब है ये सभी का अपमान है , ये तानाशाही रवैया मोहन विधायक को शोभा नहीं देता।”

हद तो तब हुई जब मोहन विधायक ब्रजेश रावत समय से तीन घंटा विलंब 1 बजे पहुंचे और मंच पर उपस्थित लोगो को देख कर भड़क उठे बोले सरकार का कार्यक्रम है और गैर भाजपाई लोगो को मंच पर बैठा रखा है । ब्लॉक प्रमुख मीरा यादव और विधायक ब्रजेश रावत में तीखी बहस शुरू हो गई । जिस पर बिना कार्यक्रम में शामिल हुए ही विधायक वापस जाने लगे । अधिकारियो के कहने पर स्टॉल के पास एक दो लाभार्थी को चाभी देकर निकल गए।

और मिडिया से बात करते हुए बोले कि ” बीडीओ राजेश कुमार झा को प्रताड़ित करके मच पर कब्जा कर लिया है, प्रसपा के नेता सुखवीर सिंह मंच पर बैठा है, और प्रसपा की ब्लाक प्रमुख के खाते सीज किए जाए ।”
सवाल यह है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम के मौके पर विधायक ब्रजेश रावत दीनदयाल जी की बाते ही भूल गए ।”
एकात्म मानववाद मानव जीवन व सम्पूर्ण सृष्टि के एकमात्र सम्बन्ध का दर्शन है। .”

आप को बताते चलें कि मीरा यादव और विधायक ब्रजेश रावत के मध्य तल्खी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी सामने आईं थीं । जबकि मंच पर उपस्थित पूर्व विधायक राधेलाल और धीरेन्द्र ब्रह्मचारी भी बीजेपी नेता और कार्यकर्ता है ।
अर्जून तिवारी न्यूज हसनगंज उन्नाव