Wednesday , January 8 2025

8वीं तक के सभी स्कूलों में इतने दिन के लिए घोषित की गई छुट्टी; आ गया आदेश, देखें लेटर

श्रावस्ती:  लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए यूपी के श्रावस्ती में अब सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त कक्षा एक से आठ तक स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में बीएसए अजय कुमार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है।

जिलाधिकारी की ओर से आदेश जारी होने के बाद बीएसए अजय कुमार की ओर से सभी स्कूलों प्रबंधकों को आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है। भीषण ठंड और शीत लहर को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में अग्रिम आदेशों तक अवकाश घोषित किया गया है।

14 जनवरी तक अवकाश घोषित है
बता दें कि इससे पहले 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित है।

23 से शुरू होंगी 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं
बहराइच में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षा कराने की घोषणा कर दी गई है। पहले चरण में देवीपाटन मंडल में 23 से 31 जनवरी तक परीक्षाएं होंगी। परिषद ने निर्देश दिया है कि परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएं जिसकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए।

उपकरण व केमिकल की व्यवस्था कराई गई
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रयोगात्मक परीक्षाओं की सुचिता को बनाए रखने के लिए सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं कराते हुए उसकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों में लैब को दुरुस्त कराया गया है। सभी उपकरण व केमिकल की व्यवस्था कराई गई है।