Friday , January 10 2025

बड़े मियां छोटे मियां स्टाइल में दिखे अक्षय और वीर पहाड़िया, कुछ ही देर में आएगा फुल ट्रेलर

अक्षय कुमार और जान्हवी कपूर के कथित बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया की आगामी फिल्म स्काई फोर्स से दोनों अभिनेताओं का जबर्दस्त लुक सामने आ चुका है। हेलिकॉप्टर से दोनों अभिनेताओं ने जबर्दस्त एंट्री से प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। साथ ही कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया हैंडल पर मैडॉक फिल्म्स ने ट्रेलर की जानकारी शेयर की है कि आज कितने बजे स्काई फोर्स का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।

मैडॉक फिल्म्स ने कुछ ही देर पहले फिल्म स्काई फोर्स से वीर पहाड़िया और अक्षय कुमार का लुक जारी किया है। दोनों स्टार्स ने हेलिकॉप्टर से एंट्री ली, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मैडॉक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें अक्षय कुमार और वीर नजर आए। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘आसमान से स्काई फोर्स की एंट्री… और क्या’ इसके साथ ही यह जानकारी भी लिखी है कि स्काई फोर्स का ट्रेलर आज ही रिलीज किया जाएगा। Sky Force में अभिनेता एक वायुसेना अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई। फिल्म का ट्रेलर आज यानी 5 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

निर्देशक संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा अपनी पहली निर्देशित देशभक्ति फिल्म स्काई फोर्स को लेकर प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। फिल्म 24 जनवरी,2025 को रिलीज होने वाली हैं। यह फिल्म भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की कहानी है। इसमें साल 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर हुए जवाबी हमले को दिखाया गया है।