Friday , January 10 2025

सोना 700 रुपये टूटकर 79000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी 300 रुपये मजबूत हुई

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 700 रुपये टूटकर 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। शुक्रवार को यह बहुमूल्य धातु 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि, चांदी की कीमत सोमवार को 300 रुपये बढ़कर 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर में भी दिखी नरमी
पिछले सत्र में चांदी 90,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 700 रुपए घटकर 78,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि शुक्रवार को इसका भाव 79,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 247 रुपये अथवा 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।

हालांकि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च डिलीवरी वाला चांदी वायदा 479 रुपये या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। सोमवार को खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से उपभोक्ताओं की मांग के बाद चांदी और चांदी की कलाकृतियों के लिए अनिवार्य हॉलमार्किंग लागू करने पर विचार करने को कहा।

चांदी की हॉलमार्किंग अनिवार्य करने पर मंत्री ने दिया ये अपडेट
मंत्री ने कहा कि इस दिशा में काम पहले ही शुरू हो चुका है और सरकार हितधारकों के परामर्श और बीआईएस द्वारा व्यवहार्यता मूल्यांकन पूरा होने के बाद निर्णय लेगी। चांदी की हॉलमार्किंग, जो सफेद धातु की शुद्धता को प्रमाणित करती है, वर्तमान में स्वैच्छिक है। विदेशी बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 0.18 प्रतिशत बढ़कर 2,659.60 डॉलर प्रति औंस हो गया। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के कमोडिटीज के उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने कहा, “पिछले सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन फिर भी इसमें उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला। डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में वृद्धि के बावजूद यह उछाल देखने को मिला।”