Friday , January 10 2025

वाराणसी में वर्षों से बंद पड़े सिद्धिश्वर महादेव के मंदिर का खुला ताला, देखें- एक्सक्लूसिव तस्वीरें

वाराणसी:  मदनपुरा में मिले सिद्धिश्वर महादेव मंदिर के कपाट को बुधवार को खुलवाया गया। यहां पर साफ- सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती रही।बता दें कि मंदिर खुलवाने के लिए 6 जनवरी को सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता और बंगाली महिलाओं का समूह गोदौलिया चौराहे पर पहुंच कर शंखनाद करके प्रशासन को जगाने के लिए प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया था।

उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा था कि जब कागज पर यह प्रमाणित हो चुका है कि इस मंदिर की जमीन नहीं बिकी है तो फिर मंदिर में पूजा शुरू करने की अनुमति दी जाए।मदनपुरा के गोल चबूतरा इलाके में स्थित मकान नंबर डी-31/65 के पास 17 दिसंबर को बंद मंदिर मिला था।

सनातन रक्षा दल के कार्यकर्ता मंदिर में पूजा शुरू कराने पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने स्वामित्व की जांच का हवाला देते हुए मामला शांत कर दिया।पिछले दिनों जिला प्रशासन ने दस्तावेज की जांच की, जिसमें यह पाया गया कि मंदिर एक सार्वजनिक स्थल है। मंदिर से सटे भवन को मुस्लिम परिवार को बेचा गया था।