इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन के दूसरे चरण के मुकाबलों में अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने दमदार खेल दिखाया है। इस वक्त टीम अंक तालिका में टाप पर काबिज है।
प्लेआफ में स्थान पक्का करने की कोशिश में जुटी राजस्थान की टीम को इस मैच में हार से बड़ा झटका लगा। वैसे टीम को इससे भी बड़ा झटका लग सकता है अगर उनकी कप्तान संजू सैमसम ने अपनी गलतियों में सुधार नहीं किया।
दिल्ली के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम को 33 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टास जीतकर राजस्थान के कप्तान सैमसन ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
दिल्ली के खिलाफ भी टीम के गेंदबाजों ने यही गलती दोहराई है। लगातार दो मुकाबलो में ऐसा लगती करने की वजह से कप्तान पर एक मैच के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है।
गेंदबाजों को नियंत्रण करना कप्तान का काम होता है और अगर नियम के मुताबिक तय समय से ज्यादा कोई टीम गेंदबाजी में समय लगाती है कि फिर उस पर जुर्माना लगाया जाता है।