वाराणसी:  पद्मश्री मोहम्मद शाहिद ऑल इंडिया प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता बीएचयू के एस्ट्रो टर्फ मैदान पर खेली जाएगी। इसमें देशभर के जाने माने हॉकी सितारे खेलेंगे। यह प्रतियोगिता 17 से 24 फरवरी तक खेली जाएगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया कि 22 टीमों को आमंत्रित किया गया है। भारतीय नव सेना की टीम ने आने सहमति जता दी है।

31 जनवरी तक टीमों को अपनी सहमति जतानी होगी। इसके बाद इंट्री नहीं ली जाएगी। प्रतियोगिता में देश की सर्वश्रेष्ठ 12 टीमों के खिलाड़ी खेलेंगे। यह प्रतियोगिता यूपी खेल निदेशालय के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा कराई जाती है। प्रतियोगिता के दौरान भारतीय हॉकी टीम के मुख्य चयनकर्ता एवं उत्तर प्रदेश के निदेशक खेल डॉ. आरपी सिंह भी मौजूद रहेंगे। खिलाड़ियों को अलग अलग होटलों में ठहराया जाएगा।

सहयोग के हेडर से रामनगरी ने प्रयागराज को एक गोल से हराया
पार्वती वेलफेयर सोसायटी द्वारा सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित यूपी फुटबॉल प्रीमियर लीग सीजन-3 संपन्न हो गया। महिला वर्ग में गोरखपुर ऐश्प्रा और पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में रामनगरी शिवकृति ने ट्रॉफी पर कब्जा किया।

प्रतियोगिता का फाइनल रामनगरी अयोध्या और कुंभ नगरी प्रयागराज के बीच खेला गया। इसमें पहला हाफ गोल रहित बराबरी पर छूटा। दूसरे हाफ के 52वें मिनट में रामनगरी अयोध्या के राधा रमण की तेज शॉट को प्रयागराज के गोलकीपर चंदन नियंत्रित नहीं कर पाए और रिवाउंड पर मुस्तैद स्ट्राइकर सहयोग यादव के हेडर से किया गोल निर्णायक साबित हुआ। यह मैच रामनगरी अयोध्या की टीम एक शून्य से जीत गई।

महिला वर्ग का फाइनल गोरखपुर ऐश्ट्रा और खमनगरी अयोध्या के बीच हुआ। इसका फैसला टाई ब्रेकर से हुआ। निर्धारित समय तक दोनों टीम 2-2 गोल की बराबरी पर रहीं। मैच का निर्णय करने के टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें गोरखपुर टीम से चांदनी, शालिनी और मुस्कान ने गोल किए, जबकि रामनगरी अयोध्या टीम के खिलाड़ी गोल करने में नाकाम रहे। रामनगरी अयोध्या के सहयोग यादव को लीग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्हें पुरस्कार में स्कूटी मिली।

By Editor