Fri. Feb 7th, 2025

वाराणसी:  शेयर बाजार में तेजी के चलते सोने और चांदी का भाव शिखर पर है। बुधवार को सोने के भाव ने ऐसी तेजी पकड़ी कि उसकी कीमत 86450 के पार पहुंच गई। वैवाहिक सीजन में सराफा भाव की तेजी से खरीदार ही रहीं कारोबारी भी सकते में हैं। पहली बार सोना 86 हजार के पार गया है। कारोबारियों का अनुमान है कि सोने के भाव में अभी और तेजी आएगी।

दाम में बढ़ोत्तरी की ये बताई जा रही वजह
एक जनवरी को 24 कैरेट सोने का भाव 79220 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलो 88900 रुपये थी। इस समय चांदी 94850 रुपये पहुंच गई। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ ने बताया कि सोने के भाव में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। इसके पीछे शेयर बाजार में तेजी बताई जा रही है। निवेशकों ने एफडी में पैसा लगा रखा था। अब सोने में निवेश करने लगे हैं, जिससे यह तेजी आई है। एक जनवरी से लेकर अब तक हर दिन सोने के भाव बढ़े हैं और पिछले एक महीने में सात हजार रुपये कीमत बढ़ी है।

शादियों के सीजन में बढ़ जाती है गहनों की मांग
उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के जिला महामंत्री किशोर सेठ ने बताया कि शादियों के सीजन में अक्सर सोने की मांग रहती है। इसका असर कीमत पर भी पड़ता है। सोने के रेट में इजाफे की असल वजह ग्लोबल मार्केट में डॉलर का मजबूत होना है, जिससे रुपया काफी कमजोर हुआ है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार सोने में निवेश हर समय के लिए अच्छा रहता है। सोने की कीमत में हर साल 10 से 12 प्रतिशत तक वृद्धि होती है, जो अभी देखा जा रहा है।

By Editor