Wed. Feb 12th, 2025

मणिपुर के थौबल जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की चौकी को निशाना बनाते हुए हथियार और गोला-बारूद लूट लिए और फरार हो गए। काकमाई इलाके में शनिवार रात हुई इस घटना के बाद सनसनी फैल गई।

बंदूकधारियों की तलाश में सुरक्षाबलों का अभियान
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि बंदूकधारी वाहनों में सवार होकर आए और चौकी में आईआरबी और मणिपुर राइफल्स के जवानों से छह एसएलआर और तीन एके राइफलें लूट ले गए। इसके अलावा, चौकी से लगभग 270 राउंड गोलियां और 12 मैगजीन भी लूटी गईं। उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया है। बंदूकधारियों की तलाश में वे अभियान चला रहे हैं। घटना की जांच की जा रही है।

प्रतिबंधित संगठन के तीन उग्रवादी गिरफ्तार
उधर, इंफाल पश्चिम जिले से पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों क्षेत्र में जबरन वसूली और हथियारों व गोला-बारूद की अवैध तस्करी में शामिल थे। पुलिस ने शनिवार को जिले के नारनकोंजिल इलाके से प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ-पाम्बेई) के दो उग्रवादियों को पकड़ा और उनके कब्जे से एक .32 पिस्तौल और 3,120 रुपये की नकदी जब्त की। वहीं, कांगजाबी लीराक माचिन इलाके में चले दूसरे अभियान में प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक उग्रवादी गिरफ्तार किया गया है।

By Editor